Haryana

हिसार : डिजिटल युग में विद्यार्थियों के लिए आवश्यक हुए डिजाइनिंग जैसे कौशल : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

कार्यशाला में उपस्थित अतिथिगण एवं प्रतिभागी।

कॉमर्स विभाग में दो दिवसीय ‘कैनवा’ कार्यशाला आयोजित

विद्यार्थियों को डिजिटल डिजाइनिंग के नए आयामों

की जानकारी मिली

हिसार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान

एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के कॉमर्स क्लब द्वारा बीकॉम विद्यार्थियों

के लिए दो दिवसीय ‘कैनवा’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय

के कॉमर्स विभाग में हुई इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को ग्राफिक डिजाइनिंग,

प्रेजेंटेशन निर्माण एवं रिपोर्ट विजुअलाइजेशन जैसी आधुनिक व्यावसायिक क्षमताओं से

परिचित कराना था। यह पहल विद्यार्थियों की डिजिटल साक्षरता और रोजगार योग्य कौशल को

बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई

ने शुक्रवार काे अपने संदेश में कहा कि डिजिटल युग में विद्यार्थियों के लिए डिजाइनिंग और प्रस्तुतीकरण

जैसे कौशल अत्यंत आवश्यक हो गए हैं। कैनवा जैसे प्लेटफॉर्म न केवल रचनात्मकता को बढ़ाते

हैं, बल्कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और व्यावसायिक दृष्टि से अधिक सक्षम बनाते

हैं। कॉमर्स विभाग द्वारा इस प्रकार की पहल निश्चित रूप से सराहनीय है। कॉमर्स विभाग की अध्यक्षा डॉ. निधि तुरान ने कहा

कि कैनवा एक ऐसा मंच है जो विद्यार्थियों को न केवल डिजाइनिंग कौशल सिखाता है बल्कि

उनके आत्मविश्वास और प्रस्तुतीकरण क्षमता को भी मजबूत करता है। विभाग का प्रयास है

कि विद्यार्थियों को ऐसे प्रायोगिक प्रशिक्षण निरंतर मिलते रहें।

कार्यशाला का संचालन एमकॉम अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों

अजय और प्रवीन ने किया। विभाग ने इस पहल के माध्यम से अपने ही विद्यार्थियों को मंच

प्रदान किया ताकि वे अपनी प्रतिभा और कौशल को प्रदर्शित कर सकें। यह एक पहला कदम था,

जिसमें विद्यार्थियों को अवसर दिया गया कि वे न केवल सीखें बल्कि अपने नेतृत्व और प्रशिक्षण

क्षमता का प्रदर्शन भी करें। अजय और प्रवीन ने विद्यार्थियों को कैनवा सॉफ्टवेयर के

विभिन्न टूल्स का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया और उन्हें प्रेरित किया कि वे रचनात्मकता

और डिजाइनिंग कौशल के नए आयामों को आत्मसात करें।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top