
पुलिस अधीक्षक ने किया सदर थाना का औचक निरीक्षण, नागरिकों से की मुलाकातहिसार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने अनुसंधान अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक केस और शिकायत का समयबद्ध एवं निष्पक्ष निपटारा सुनिश्चित किया जाए, ताकि पीड़ित को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन गुरुवार को सदर थाना के निरीक्षण के बाद निर्देश दे रहे थे। उन्होंने थाना परिसर, रिकॉर्ड में दर्ज अभियोगों व शिकायतों, मालखाना तथा साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया और थाने में तैनात अनुसंधान अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित मामलों व शिकायतों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों से भी भेंट की और उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना। इस पर स्थानीय निवासियों ने थाना क्षेत्र में नशे पर लगाम लगाने, सुरक्षा के लिए विशेष गश्त निगरानी और छोटे मोटे विवादों के तुरंत निपटान करने के बारे कहा। इस पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें विश्वास दिलाया कि पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा व सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही कानून-व्यवस्था मजबूत होगी। पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर और अधिक प्रभावशाली कार्रवाई की जाएगी, अगर उन्हें नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो या नशा करने वाले के बारे जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि थाना स्तर पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता के साथ सौहार्दपूर्ण और संवेदनशील व्यवहार किया जाए। साथ ही थाना परिसर में स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पुलिस की छवि जनता की नजरों में उनके व्यवहार और कार्यशैली से बनती है। इसलिए हर कर्मचारी को ईमानदारी, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए, ताकि जनता को सुरक्षा और न्याय का वास्तविक अहसास हो।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
