
हिसार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मेला ग्राउंड में 21 व 22 सितंबर को ‘प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन’ विषय पर आयोजित किए जाने वाले कृषि मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कंबोज ने संबंधित अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ सभी कार्य बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए हैं।प्रो. बीआर कंबोज शुक्रवार काे कुलपति सचिवालय स्थित मीटिंग हाल में आगामी कृषि मेला (रबी) की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। इस दौरान कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी व लोक निर्माण मंत्री, रणबीर गंगवा तथा नलवा से विधायक रणधीर पनिहार भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मेला प्रबंधन को लेकर गठित की गई विभिन्न 28 कमेटियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अपने-अपने कार्य निर्धारित समय पर पूरा करने की भी हिदायत दी। उन्होंने बताया कि मेले में 300 स्टालें लगाई जाएंगी, जिनमें 200 स्टालें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा तथा 75 स्टालें हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, उद्यान विभाग तथा मत्स्य विभाग द्वारा लगाई जाएंगी। प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण समस्त हरियाणा से आए प्रगतिशील किसानों की स्टालें होंगी। मेले में 25 स्टालें प्रगतिशील किसानों द्वारा लगाई जाएंगी। इन स्टालों में जैविक खेती, जहर मुक्त खेती, परंपरागत खेती, तकनीक एवं उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे।कुलपति ने बताया कि मेले में विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किए गए उन्नत किस्मों के बीज किसानों को उपलब्ध करवाने के लिए अनेक काउंटर बनाए जाएंगे। सभी काउंटर पर 21 सितंबर को प्रात: 8 बजे बीजों की बिक्री आरंभ करवा दी जाएगी, ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि किसानों को विश्वविद्यालय के अनुसंधान फार्म पर वैज्ञानिकों द्वारा उगाई गई खरीफ फसलें भी दिखाई जाएंगी तथा उनमें प्रयोग की गई तकनीक की जानकारी दी जाएगी। सह निदेशक (विस्तार) डॉ. कृष्ण यादव ने मेले को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में कुलसचिव सहित सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, विभागाध्यक्ष एवं मेले से संबंधित सभी कमेटियों के समन्वयक भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
