Haryana

हिसार : संतलाल अंबेडकर भारत एकता मिशन हरियाणा के प्रदेश महासचिव नियुक्त

भीम आर्मी नेता संतलाल अंबेडकर।

​हिसार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने संगठन के सशक्त नेतृत्व

को आगे बढ़ाते हुए संतलाल अंबेडकर को हरियाणा प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया है।

इस अवसर पर संतलाल अंबेडकर ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व और सभी कार्यकर्ताओं

का आभार व्यक्त करते हुए बुधवार काे कहा कि यह जिम्मेदारी उन्हें सभी साथियों के अटूट सहयोग और

विश्वास के कारण प्राप्त हुई है। वे इसके लिए पार्टी नेता चंद्रशेखर आज़ाद, भीम आर्मी

के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह और हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष कमल कुमार बराड़ा

के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि वे हर समस्या और संघर्ष में अंतिम सांस तक हरियाणा की

जनता के साथ खड़े रहेंगे। हमारा संगठन सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक मूल्यों

की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा। संतलाल अंबेडकर ने समाज के सभी वर्गों और

संगठन के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे मिलकर सामाजिक उत्थान और बहुजन समाज की

एकता को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top