निजी बसों को कोरोना काल के 50 करोड दिए जाने पर जताया विरोध
सहमत हुई मांगों को लागू न करने पर कर्मचारी संगठन ने जताया रोष
हिसार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की हाउस की
बैठक हिसार स्थित राज्य मुख्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रधान जगदीप लाठर
ने की जबकि राज्य महासचिव चमन स्वामी ने संचालन किया। राज्य सरंक्षक दलबीर किरमारा
ने मुख्य रूप से शिरकत की।
बैठक में कोरोना काल में बिना चले किलोमीटर स्कीम की बसों का करीब 50 करोड़
रूपये की भुगतान राशि जारी करने का कड़े शब्दों में विरोध किया गया। संगठन नेताओं ने
कहा कि सरकार का यह फैसला रोडवेज कर्मचारियों की गर्दन पर आरी चलाने जैसा है। कोरोना
काल के दौरान ये बसे रोड पर ही नहीं उतरी तो फिर इनको अदायगी किस आधार पर की जा रही
है।हरियाणा रोडवेज में किलोमीटर स्कीम की 510 ओर 190 बसे है जो कि की शुरुआत में
26 रुपए 92 पैसे के हिसाब से प्रति किलोमीटर के हिसाब से चलाई गई थी।
यह सभी निजी ठेकेदारों
की बस है परंतु अब सरकार द्वारा कंपोजिट भुगतान के नाम बस बिना चले ही इनके खाते में
50 करोड़ रुपए की राशि डाल दी गई है जो कि कर्मचारियों के साथ एक भद्दो मजाक है। यूनियन नेताओं ने बुधवार काे कहा कि क्या उस दौरान इन बसों पर तैनात चालकों को वेतन दिया
गया था जबकि रोडवेज कर्मचारियों ने अपने घर परिवार की चिंता किए बगैर कारोना जैसी महामारी
में प्रवासी मजदूरों को सहकुशल उनके घरों तक पहुंचाने का काम किया लेकिन रोडवेज कर्मचारियों
को कुछ अतिरिक्त देने की बजाय उनका डीए तक काट लिया गया।
बैठक में संगठन नेताओं ने बतााया कि राज्य महासचिव चमन स्वामी को जरूरी कार्य
से कुछ महीनों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है, इसलिए कार्य संचालन के लिए पद पर कार्यकारी
महासचिव की नियुक्ति की जाए। बैठक में सभी सदस्यों की सहमति से राज्य कार्यकारी महासचिव
की जिम्मेदारी संदीप रंगा को दी गई। कार्यकारी महासचिव संदीप रंगा ने कहा कि वो हमेशा
कर्मचारी और संगठन हित में काम करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
