Haryana

हिसार रोडीज़ क्लब के सदस्य अनुराग जाखड़ ने हाय रॉक्स प्रतियोगिता में रचा इतिहास

हाय रॉक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अनुराग जाखड़।

हिसार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार रोडीज़ साइकलिंग क्लब के सक्रिय सदस्य और सातरोड़ निवासी अनुराग जाखड़ ने नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हाय रॉक्स इंडिया भार सहित दौड़ प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा का नाम रोशन किया। इस बेहद चुनौतीपूर्ण और कठिन प्रतियोगिता में उनके साथ गांव खोरड़ा (जिला झज्जर) के प्रदीप शर्मा ने भी भाग लिया और दोनों ने मिलकर राज्य की खेल प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूत पहचान दिलाई।प्रतियोगिता में कुल आठ किलोमीटर की दौड़ के साथ हर एक किलोमीटर के बाद एक विशेष फिटनेस गतिविधि करवाई गई थी, जिसमें कुल 8 विभिन्न गतिविधियाँ शामिल थीं। यह पूरी प्रतियोगिता शारीरिक सहनशक्ति, मानसिक मजबूती और फिटनेस की चरम परीक्षा थी। इस प्रतियोगिता में 30 देशों के लगभग 2700 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इतने बड़े मंच पर 30 से 34 वर्ष आयु वर्ग में भाग लेते हुए दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय व्यक्तिगत श्रेणी में 8वां स्थान और समस्त आयु वर्गों में 19वां स्थान प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।इस अवसर पर हिसार रोडीज़ क्लब के डॉ. अरुण अग्रवाल ने साेमवार काे बताया कि क्लब को अनुराग जाखड़ की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर अत्यधिक गर्व है। उन्होंने बताया कि अनुराग भारतीय वायुसेना में कार्यरत हैं और वर्तमान में दिल्ली में पोस्टेड हैं। उन्होंने कठिन ड्यूटी के बीच समय निकालकर इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता की तैयारी की और उल्लेखनीय प्रदर्शन किया, जो सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। अनुराग जाखड़ का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि अगर लगन, अनुशासन और निष्ठा हो, तो किसी भी मंच पर सफलता पाई जा सकती है। यह प्रतियोगिता देश में फिटनेस स्पोर्ट्स के प्रति बढ़ती रुचि का प्रतीक है, और हरियाणा के खिलाड़ियों की यह सफलता भविष्य की नई प्रेरणाओं की नींव रखती है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top