Haryana

हिसार : नियमित रूप से कक्षाएं लगाया जाना सुनिश्चित करें : प्रो. नरसीराम बिश्नोई

विद्यार्थियों से कक्षाओं सीधा संवाद करते कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई।
विद्यार्थियों के बीच बैठकर कक्षा संचालन का निरीक्षण करते कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई।

कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से किया सीधा संवादहिसार, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने निर्देश दिए हैं कि नए शिक्षा सत्र के आरंभ से ही नियमित रूप से कक्षाएं लगाया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। शिक्षक विद्यार्थियों को नियमित रूप से कक्षाओं में आने के लिए प्रेरित करें। कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने सोमवार को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में विद्यार्थियों व शिक्षकों से सीधा संवाद किया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में विश्व स्तरीय आधारभूत ढांचा है। नियमित रूप से कक्षाओं और प्रयोगशालाओं में आकर ही विद्यार्थी इसका पूरा लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने शिक्षकों से भी कहा कि वे विद्यार्थियों के साथ संवाद बढ़ाएं। शिक्षक केवल सलेबस पूरा करवाने तक ही सीमित ना रहें, बल्कि विद्यार्थियों की समस्याओं व आशंकाओं के समाधान के लिए व्यक्तिगत रूप से भी सहयोग करें।कुलपति ने विद्यार्थियों को कक्षाओं में आने तथा प्रयोगशालों का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय मुख्य हितधारक हैं। विद्यार्थी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उनसे सीधा संपर्क भी कर सकते हैं। कुलपति ने कक्षाओं व प्रयोगशालों का निरीक्षण किया तथा कक्षाओं में विद्यार्थियों के बीच बैठकर कक्षा संचालन का अवलोकन किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय के भौतिकी विज्ञान, रसायन विभाग, गणित विभाग, फार्मास्यूटिकल विज्ञान, प्रिटिंग विभाग तथा पत्रकारिता विभाग का दौरा किया। विभागों से बाहर भी उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर प्रो. सुनील शर्मा, प्रो. सतबीर मोर, प्रो. वंदना, प्रो. उमेश आर्य, प्रो. अश्वनी तथा प्रो. एमआर पात्रा भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top