Haryana

हिसार : रेड क्रॉस स्वयंसेवकों ने किया ‘रिसोर्स मैनेजमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी सेंटर’ का अनुभविक भ्रमण

‘रिसोर्स मैनेजमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी सेंटर’ का अनुभविक भ्रमण करते यूथ रेड क्रॉस के स्वयंसेवक।

हिसार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के यूथ रेड क्रॉस के 23 स्वयंसेवकों ने यूथ रेड क्रॉस समन्वयक डॉ. महावीर प्रसाद के

नेतृत्व में विश्वविद्यालय में ग्रीन अर्थ संस्था कुरुक्षेत्र द्वारा संचालित ‘रिसोर्स

मैनेजमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी सेंटर’ का अनुभविक भ्रमण (एक्पोजर विजिट) किया।

रेड क्रॉस समन्वयक डा. महाबीर प्रसाद ने गुरुवार काे बताया कि ग्रीन अर्थ संस्था कुरुक्षेत्र

की तरफ से इकाई पर नियुक्त किए गए प्रेम कुमार व मुनेष कुमार ने स्वयंसेवकों को ठोस एवं

गीला कचरा प्रबंधन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने जानकारी दी कि कैसे

कचरे को कचरा न समझ कर संसाधन बनाया जा सकता है।

प्रेम कुमार ने बताया कि घर, कार्यालय व अन्य स्थान पर पैदा होने वाले विभिन्न

प्रकार के कचरे को जब हम अलग-अलग करके रखते हैं, तो इसको हम संसाधन में बदल सकते हैं।

मुनेश कुमार ने बताया कि रिसोर्स मैनेजमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी सेंटर में सूखे

कचरे की 25 तरह की अलग-अलग कैटेगरी बनाई जाती है। इस तरह से यहां पर घर, कार्यालय व

अन्य स्थान पर पैदा होने वाले गीले व सूखे कूड़े का ‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रुल्स

2016’ के अनुरूप निस्तारण किया जाता है। स्वयंसेवकों को सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम,

डिस्पोजेबल आइटम के इस्तेमाल से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी

अवगत कराया गया और उनको सुझाव दिया गया कि वो इनका भविष्य में कभी भी प्रयोग न करें।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top