Haryana

हिसार : रमेश मिरकां तहसील प्रधान व अभयराम फौजी बने सचिव

किसान सभा की हिसार तहसील के सम्मेलन को संबोधित करते राज्य अध्यक्ष बलबीर सिंह।

किसान सभा की हिसार तहसील कमेटी का सर्वसम्मति से हुआ चुनावहिसार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय किसान सभा की हिसार तहसील कमेटी का सम्मेलन नवदीप कालोनी स्थित प्रभात भवन में हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता सूबे सिंह, कमला देवी व रामफल पूनिया ने संयुक्त रूप से की। सम्मेलन में मंच संचालन तहसील सचिव रमेश मिरकां व अभयराम फौजी ने किया।सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए किसान सभा के राज्य अध्यक्ष बलबीर सिंह ने गुरुवार काे कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा हररोज किसानों की समस्याओं को लेकर संघर्ष कर रही है। इसलिए प्रत्येक किसान को किसान सभा से जुडक़र अपने हकों की लड़ाई को और तेज करना चाहिए। इसके साथ ही जो मांग व मुद्दे पिछले कार्यकाल में बाकी रह गए हैं, उनको आगामी कमेटी प्राथमिकता के तौर पर हल करवाए। सम्मेलन में वर्तमान तहसील कमेटी के पिछले तीन सालों की गतिविधियों, आंदोलनों व सांगठनिक रिपोर्ट सचिव रमेश मिरकां ने प्रस्तुत की।तहसील की सभी ग्राम कमेटियों के प्रतिनिधियों ने रिपोर्ट पर बहस में भाग लिया और अपने सुझावों को रिपोर्ट में शामिल करवाया। सम्मेलन में राज्य उपाध्यक्ष दिनेश सिवाच ने 21 सदस्यीय तहसील कमेटी का प्रस्ताव रखा, जिसको सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। सम्मेलन में आगामी तीन वर्षों के लिए रमेश मिरकां को प्रधान व अभयराम फौजी को सचिव चुना गया। वहीं कमला को कोषाध्यक्ष, ललित शर्मा, जयंत सैनी व राजपाल (राजू भक्त) को उपप्रधान, मंगल नैन, सत्यपाल शर्मा व लक्ष्मण शाहपुर को सहसचिव तथा राजेंद्र मील दुर्जनपुर, फूल कुमार बहबलपुर, मंजीत खरड़, इंद्र सिंह मंगाली, वजीर पुनिया लाडवा, ईश्वर नंबरदार मुकलान, प्रकाश गढ़वाल चिड़ौद, जगदीश बिश्रोई कालवास, संदीप भाकर, नन्ही देवी लाडवा व बाला देवी लाडवा को तहसील कमेटी चुना गया।सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य उपाध्यक्ष दिनेश सिवाच ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल 2013 को बहाल किया जाए व नए भूमि अधिग्रहण बिल को रद्द कर कलेक्टर रेट की बजाय बाजार भाव का चार गुणा जमीन का मुआवजा दिया जाए। सम्मेलन के समापन अवसर पर प्रधान शमशेर नंबरदार ने कहा कि जिले के 30-40 गांवों में बरसात के कारण 50 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन मेंं खड़ी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, लेकिन जिला प्रशासन अभी तक पानी की निकासी नहीं करवा पाया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top