
हकृवि में रामायण, दशहरा एवं डांडिया महोत्सव का हुआ आयोजनहिसार, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में रामायण, दशहरा एवं डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कैंपस स्कूल की निदेशिका श्रीमती संतोष कुमारी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।संतोष कुमारी ने बुधवार काे अपने संबोधन में कहा कि रामायण से हमें त्याग, समर्पण, नैतिकता, सत्यनिष्ठा और धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा मिलती है। रामायण हमें सिखाती है कि बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो अंतत जीत सच्चाई की होती है। उन्होंने कहा कि रामायण से नैतिकता और सदाचार, धैर्य और सहनशीलता, भक्ति और प्रेम के साथ-साथ अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करने के बारे में भी जानकारी मिलती है। भगवान श्री राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा गया है। उनके जीवन से हमें अनेक आदर्श मिलते हैं जो आज भी समाज और व्यक्तिगत जीवन को दिशा प्रदान करते हैं। कैंपस स्कूल की निदेशिका ने बताया कि भगवान श्री राम के आदर्श में सत्य निष्ठा, पितृ भक्त और आज्ञा पालन, धर्म पालन, आदर्श भाई, आदर्श पति, आदर्श राजा के साथ-साथ करुणा और उदारता के बारे में विस्तृत जानकारी मिलती है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का भी दहन किया गया। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एस के पाहुजा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी जनों का स्वागत किया। धन्यवाद सह-छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुशील लेगा ने किया। डॉ. संध्या शर्मा, डॉ. देवेन्द्र, डॉ. रश्मि, डॉ. जितेश, डॉ. सुभाष, पूनम व निक्की ने भी कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाई। मंच का संचालन रूचि और नीकिता ने किया। रामायण, दशहरा एवं डांडिया महोत्सव में विद्यार्थियों ने किया शानदार मंचनउपरोक्त कार्यक्रम में सभी कलाकारों ने रामायण के सभी पात्रों का सजीव चित्रण किया। विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों एवं कैंपस स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने रामायण के किरदारों का शानदार मंचन करके दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण, कुम्भकरण, मेघनाथ आदि के किरदारों ने पारंपरिक वेशभूषा में शानदार प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
