
हिसार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट
पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच हिसार ने फील्ड कर्मचारियों
की समस्याओं के समाधान की मांग पर उपमंडल अभियंता नंबर 1 कार्यालय के समक्ष सांकेतिक
प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान दीपक लोट ने की व संचालन ब्रांच
सचिव राकेश वशिष्ठ ने किया।
ब्रांच प्रधान दीपक लोट व सचिव राकेश शर्मा ने शुक्रवार काे बताया कि उक्त अधिकारी लगातार
कार्यालय से नदारद है। फील्ड कर्मचारियों को जलघर के सुचारू क्रियान्वयन के लिए सामान
उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। साथ ही फील्ड कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं से
वंचित रखा जा रहा है। ईएसआई की त्रुटियां ठीक नहीं करवाई जा रही हैं, डांगरी उपलब्ध
नहीं करवाई जा रही है, जलघर पर मूलभूत सुविधाओं की की कोई व्यवस्था नहीं है। कर्मचारियों को बिना समय सीमा के लगातार करने पर मजबूर किया जा रहा है।
जिला प्रधान ओम प्रकाश व जिला सचिव दीपक मेहरा ने बताया कि सरकार रेशनलाइजेशन
के नाम पर विभागों को सिकोड़़ने का काम कर रही है। सरकार आम जनता को मूलभूत सुविधाओं
से वंचित रखने की मंशा से कार्य कर रही हैं, जिसका सीधा असर कर्मचारी वर्ग पर पड़ रहा
है। अधिकारी वर्ग भी ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देकर सरकार का सहयोग कर रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन को यूनियन के राज्य कमेटी के नेता दीपक शर्मा, जिला प्रधान
ओम प्रकाश मॉल, जिला सचिव दीपक मेहरा, जिला चेयरमैन नरेश गौतम, ब्लॉक प्रधान राजेश बागड़ी,
सुनील लाडवा, विकास गोस्वामी, पवन शर्मा, अशोक शर्मा, बृजलाल, त्रिलोक सैनी, सनी, विक्रम
नागर, अमन व किसान नेता अभय राम फौजी आदि ने भी संबोधित किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
