
कार्यकारी अभियंता के अड़ियल रवैये को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष : रमेश शर्माहिसार, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन की जनस्वास्थ्य विभाग ब्रांच ने कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर विभाग के डिवीजन नंबर एक के कार्यकारी अभियंता के कैमरी रोड स्थित कार्यालय के सामने शुक्रवार से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। धरना की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान रमेश शर्मा ने की तथा संचालन ब्रांच सचिव मनोज भांभू ने किया।धरना को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान रमेश शर्मा ने कहा कि धरने के दौरान कार्यकारी अभियंता कार्यालय में नहीं पहुंची। कई बार लिखित और मौखिक रूप से अवगत करवाने के बावजूद कार्यकारी अभियंता कर्मचारियों की मांगों के समाधान को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही हैं। उनके अड़ियल रवैये को लेकर कर्मचारियों में भारी रोष है। इसके चलते संगठन को अनिश्चितकालीन धरना शुरू करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन तेज करने को मजबूर होगा। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की मांगों में पानी को शुद्ध करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध करवाना, वर्ष 2020-23 अवधि की एलटीसी का भुगतान करना, डांगरी का भुगतान करना, हरियाणा कौशल रोजगार कर्मचारियों की डेट ऑफ जॉइनिंग चढ़ाना, कार्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था करवाना, कौशल रोजगार कर्मचारियों को समय पर वेतन देना व उनकी सैंक्शन बढ़वाने के लिए लेटर देना, जिन साइटों पर फिल्टर मिडिया खत्म है, वहां पर उसकी व्यवस्था करवाना, सभी साइटों पर शौचालय का निर्माण करवाना, जर्जर हालत में पड़े साफ पानी के टैंकों व फिल्टर की रिपेयरिंग करवाना व जरूरत पड़ने पर नए बनवाना आदि मांगें शामिल हैं।धरना को जिला प्रधान बलवान कालीरामणा, जिला कैशियर मनजीत सिहाग, ब्रांच कैशियर सुनील भुक्कल, ब्रांच चेयरमैन कमल किशोर, शहरी ब्रांच प्रधान लीलूराम, सचिव मनजीत, कैशियर सुरेश पूनिया, उपप्रधान राजकुमार पूनिया, सतपाल, बबलू, नरेंद्र, कपिल, आजाद, रवि, रघुवीर, अनिल, रमेश, विनोद, रमेश फौजी, विशाल, अजय, राजेंद्र, मंदीप, सोनू, योगेश व मोनू आदि ने भी संबोधित किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
