Haryana

हिसार : नवागंतुक विद्यार्थियों को सभी मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए समुचित प्रबंध : प्रो. अतुल ढींगड़ा

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. अतुल ढींगड़ा।

हकृवि के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इन्दिरा चक्रवर्ती

सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश पाने वाले नवागंतुक

विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता

उपरोक्त महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा ने की। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय

के दीक्षारंभ कार्यक्रम की कड़ी के रूप में आयोजित किया गया।

सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा ने शनिवार काे अपने सम्बोधन

में कहा कि विश्वविद्यालय में नवागंतुक विद्यार्थियों को सभी प्रकार की मुलभूत सुविधाएं

उपलब्ध करवाने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आज चुनौतियों को अवसर

में बदलने का समय है। नई शिक्षा नीति के तहत रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि

तथा विविधताएं विद्यमान है। नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को 21वीं

शताब्दी के कौशल तथा व्यावसायिक शिक्षा से जोडऩा है ताकि विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त

करते हुए ही रोजगार योग्यता हासिल कर सकें। उन्होंने महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों

तथा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्षों ने संबंधित विभाग में पढ़ाई

जा रहे पाठ्यक्रम, उपलब्ध सुविधाओं, रोजगार के अवसर एवं विभाग की श्रेष्ठतम उपलब्धियां

के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डॉ. रीना तथा डॉ. रजनी खन्ना समन्वयक

तथा महाविद्यालय के शिक्षक, गैर शिक्षक और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top