

हिसार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
की ओर से विश्व शांति दिवस पर बालसमंद रोड स्थित ‘पीस पैलेस’ पर नशा मुक्ति स्वास्थ्य
एवं बुजुर्गों के सम्मान के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पहुंचे हृदय
रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकुर कामरा ने बताया कि यदि हृदय स्वस्थ है तो जीवन खुशहाल है। जीवन
शैली को परिवर्तित करें, रोज 30 मिनट तक पैदल चलें, शराब सिगरेट का सेवन न करें। फास्ट
फूड ना खाएं, तनाव को दूर करने के लिए मेडिटेशन करें।
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुजाता ने मंगलवार काे स्तर कैंसर, सर्वायिकल कैंसर, गर्भाशय कैंसर
के लक्षण, कारण और बचाव बारे सुझाव दिए। बीके अनीता ने सभी श्रोताओं को नशा न करने
व जीवन में स्वदेशी वस्तुएं खरीदने की शपथ दिलवाई। ब्रह्माकुमारी नीरज ने कहा कि बुजुर्गों
का आदर करना हमारे देश की संस्कृति है। उन्होंने बुजुर्गों को समय देने व उनकी देखभाल
करने हेतु प्रेरित किया। डॉ. अमिता ने मधुमेह रोग के लक्षण, बचाव व रोकथाम के बारे
में बताया। बी.के. अंतिमा बहन ने राजयोग की सभी को अनुभूति करवाई। डॉ. मोनिका ने महिलाओं
को संतुलित आहार, योग, मानसिक स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जागरुक किया। हिसार केंद्र
की संचालिका राजयोगिनी रमेश कुमारी ने कहा कि हमें अपने विचारों को शुद्ध बनाना चाहिए
और माता पिता का दिल से सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर लगभग 700 लोगों ने शिविर में
भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
