Haryana

हिसार पुलिस ने 30 लाख की धोखाधड़ी करने वाले को दबोचा

व्यापार में निवेश का झांसा देकर आरोपी ने हड़पे रुपये

हिसार, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धोखाधड़ी के एक बड़े

मामले में एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

जांच अधिकारी उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने मंगलवार काे बताया कि इस संबंध में सिरसा रोड

स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मंजू देवी ने शिकायत दी थी। शिकायत में महिला ने

आरोप लगाया था कि बरवाला क्षेत्र के गांव गैबीपुर निवासी नीरज उर्फ लक्की कथूरिया ने

झूठे बहाने बनाकर और व्यापार में निवेश का झांसा देकर उनसे लगभग 30 लाख रुपये हड़प

लिए। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने रकम लौटाने के बजाय शिकायतकर्ता पर दबाव बनाया और

बाद में धमकियां देने लगा। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा शिकायत पर थाना शहर

थाना में पिछले वर्ष 27 अगस्त को केस दर्ज किया गया था। मामले की जांच करते हुए आरोपी

को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया

गया। मामले में जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top