बेटी से मिलकर वापस जा रहे थे जुलाना
हिसार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । हांसी क्षेत्र के गांव जमावड़ी के पास एक पिकअप
ने सामने से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दादा-पोता गंभीर रूप से घायल
हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल दादा पोते को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल
पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस
ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने तक के बेटे के बयान पर पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने
व गैर इरादतन हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। मृतकों की
पहचान जींद जिले के गांव खरेंटी निवासी 63 वर्षीय दलवीर सिंह और उनके 10 वर्षीय पोते
दीपांशु के रूप में हुई है। दीपांशु अपने पिता का इकलौता बेटा था, जो कि स्कूल में
पढ़ाई कर रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दलवीर सिंह बुधवार सुबह अपने पोते
के साथ बाइक परजुलाना की ओर जा रहे थे। जैसे ही जमावड़ी गांव के पास पहुंचे तो सामने
से आ रही पिकअप गाड़ी से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक
के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दादा पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची
एम्बुलेंस की मदद से उन्हें हांसी के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों
को मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह मौके पर पहुंचे। सदर
थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि मृतक दलवीर सिंह अपने पोते दीपांशु के साथ अपनी
बेटी से मिलने के लिए डाया गांव आए थे और वापस जुलाना जा रहे थे कि जमावड़ी गांव के
समीप पिकअप चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए
और जब उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया जा रहा था तो उनकी मौत हो गई।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
