Haryana

हिसार : फार्मेसी कॉलेज फेडरेशन ऑफ इंडिया का गठन,सीपी गुप्ता बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

हिसार, 22 जून (Udaipur Kiran) । फार्मेसी कॉलेजों के हितों की रक्षा और उनके समुचित विकास के उद्देश्य से फार्मेसी कॉलेज फेडरेशन ऑफ इंडिया का गठन किया गया। इस अवसर पर एक ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें हरियाणा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटका, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड सहित देशभर के राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में फेडरेशन की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसम्मति से हिसार निवासी सीपी गुप्ता को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा टी. जयपाल रेड्डी (तेलंगाना), वासु राज (कर्नाटका), रामदास जोल (महाराष्ट्र), सतीश कुमार खोला (उतरांचल) को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा विजेंद्र कुमार नैन (हरियाणा), मनोज कुमार भाटी (उत्तर प्रदेश), मनोज दास (ओडिशा) को महासचिव और विशाल अग्रवाल (उत्तर प्रदेश) को कोषाध्यक्ष चुना गया।फेडरेशन ने देशभर के राज्यों से सेक्टर/रेजनल सदस्य भी नियुक्त किए हैं। इस नई कार्यकारिणी के गठन पर सभी सदस्यों ने डॉ. सीपी गुप्ता को अध्यक्ष बनने की बधाई दी और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा लागू की गई क्यूसीआई पॉलिसी का विरोध करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए डॉ. गुप्ता को अधिकृत किया।इस नीति के तहत कॉलेजों को अपनी मान्यता या नवीनीकरण के लिए क्यूसीआई (भारतीय गुणवत्ता परिषद) से अनिवार्य रूप से निरीक्षण कराना होता है, जिसके लिए उन्हें अलग से भारी शुल्क देना पड़ता है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि यह फेडरेशन अखिल भारतीय स्तर पर फार्मेसी कॉलेजों के हितों और कल्याण के लिए लगातार कार्य करती रहेगी और क्यूसीआई के विरोध के लिया भी आगामी रणनीति बनाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top