Haryana

हिसार : ‘महिला स्वास्थय जागरूकता’ विषय पर व्याख्यान व कार्यशाला आयोजित

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते आयोजक।

हिसार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । दयानंद कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ, शारीरिक शिक्षा

विभाग व यूथ रैड क्रास यूनिट की ओर से छात्राओं की हीमोग्लोबिन जांच व ‘महिला स्वास्थय

जागरूकता’ विषय पर विस्तार व्याख्यान

और कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में मैडम शोभा चहल व मुख्य

वक्ता के रूप में डॉ. मोनिका बांगा, एएमओ, यूपीएचसी, ऋषि नगर ने शिरकत की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मैडम शोभा ने छात्राओं को संबंधित करते हुए शुक्रवार काे कहा

कि भारत में महिलाओं के अंदर एनीमिया की समस्या अत्यंत गंभीर है। लगभग 50 से

60 प्रतिशत महिलाएं व किशोरियां इससे प्रभावित हैं। आम भारतीयों की धारणा है कि महिलाओं

को पुरुषों की अपेक्षा कम पोषण की आवश्यकता होती है, जो सरासर गलत है। उन्होंने कहा

कि महिलाओं का शारीरिक व मानसिक दोनों रूपों से स्वस्थ रहना अत्यन्त आवश्यक है। तभी

वो अपने घर-परिवार की देखभाल आसानी से कर सकती हैं। डॉ. मोनिका बांगा ने बताया कि महिलाओं

के लिए मासिक धर्म के समय स्वच्छता बनाए रखना अत्यन्त आवश्यक है जिसके लिए सैनिटरी

पैड, टैम्पून व मेंस्ट्रुअल कप आदि का प्रयोग अत्यन्त आवश्यक है।

इसके साथ ही संतुलित

आहार का सेवन उनके लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि महिलाओं में स्तन कैंसर,

सर्वाइकल कैंसर जैसी बहुत गंभीर समस्या है। आजकल सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन बाजार

में उपलब्ध है, जिससे इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ

विक्रमजीत सिंह जी ने छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि

मानव जीवन के लिए स्वास्थ्य सर्वोपरि है। इस कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा

विभागाध्यक्ष मैडम सुरजीत कौर व महिला प्रकोष्ठ और यूथ रैडक्रास यूनिट प्रभारी डॉ.

सुमंगला वशिष्ठ के निर्देशन में ल हुआ। इस अवसर पर

नीलम, किरण, ऋचा, डाॅ. अर्चना मलिक, जयबीर, गुरमिलन तथा महाविद्यालय के अन्य सदस्यगण

उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top