
हिसार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
(लुवास), में अनुसंधान निदेशक की ओर से चार वरिष्ठ लैब सहायकों को लैब टेक्नीशियन पद
पर पदोन्नत करने के आदेश जारी किए गए हैं। पदोन्नत कर्मचारियों में प्रेम सिंह वेटेरिनरी
मेडिसिन, पवन कुमार वेटेरिनरी एनाटॉमी, कुलदीप सिंह वेटेरिनरी क्लीनिकल कॉम्प्लेक्स
व रमेश कुमार, कॉलेज सेंट्रल लेबोरेटरी है। जबकि हाल ही में सुनील गोयत को भी पदोन्नति
मिली है।
अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल ने शनिवार काे सभी पदोन्नत कर्मचारियों को बधाई दी और
नई जिम्मेदारियों को निष्ठापूर्वक निभाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में लुवास नॉन-टीचिंग
एम्प्लॉइज एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रधान दयानंद सोनी, वरिष्ठ उपप्रधान
रविन्द्र लोहचब (फौजी), उपप्रधान अमित गुर्जर, महासचिव संदीप कुंडू, सचिव कुलदीप सैनी,
प्रचार सचिव शैलेन्द्र गुर्जर, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, ऑडिटर मनीषा रानी, खेल प्रभारी
रोहतास सिंह एवं सह प्रभारी विनोद सिंह शामिल रहे। इसके साथ ही उप-रजिस्ट्रार राम चन्दर
एवं सहायक श्री संजय नसीब भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान दयानंद सोनी ने विश्वविद्यालय प्रशासन व अधिकारियों
का आभार व्यक्त किया तथा विशेष रूप से कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा एवं निदेशक अनुसंधान
डॉ. नरेश जिंदल का आभार जताया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
