पुलिस ने केस दर्ज करके शुरू की जांच
हिसार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के सेक्टर 9-11 की निवासी विवाहिता ने अपने न्यूजीलैंड
के एनआरआई पति रिषभ, सास किरण और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों पर शादी के नाम पर धोखा
देने, दहेज की मांग, मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न, समलैंगिकता छुपाने और जान से मारने की
धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता की शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में विभिन्न
धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता ने साेमवार काे पुलिस काे दी शिकायत में आरोप लगाया कि शादी से पहले ससुराल पक्ष ने रिषभ को विदेश से पढ़ा-लिखा
और न्यूजीलैंड में सैलरी से करोड़ों कमाना बताया तथा शादी में 50 लाख रुपए से अधिक
का खर्च करवाया। शादी के बाद हनीमून पर भी पति ने संबंध बनाने से इनकार किया और बाद
में न्यूजीलैंड में उसे प्रताड़ित किया गया। महिला का कहना है कि उसका पति समलैंगिक
है और यह बात शादी से पहले से छुपाई गई। विदेश में मानसिक पीड़ा और अपमान के बावजूद
जब वह भारत लौटी तो आरोपी पक्ष ने उल्टे झूठे प्रमाण बनाकर उस पर ही चरित्र हनन का
प्रयास किया। पीड़िता ने कहा कि वो अंतिम प्रयास तक घर बसाना चाहती थी लेकिन पति और
अन्य ससुराल वालों से तंग आकर आख़िरकार उसे पुलिस के पास आकर न्याय की गुहार लगानी
पड़ी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
