Haryana

हिसार : नवनियुक्त एलुमनाई डीन ने कार्यभार संभाला

नवनियुक्त डीन एलुमनाई प्रो. कर्मपाल नरवाल।

पूर्व विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय से जोड़ना और अधिकतम योगदान सुनिश्चित

करना प्राथमिक लक्ष्य

हिसार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के नवनियुक्त डीन, एलुमनाई विभाग प्रोफेसर कर्मपाल नरवाल ने डीन, एलुमनाई विभाग ने

कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि पूर्व विद्यार्थी

विश्वविद्यालय की धरोहर और गौरव हैं। उनके अनुभव, ज्ञान और सहयोग से ही संस्थान राष्ट्रीय

और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर सकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त

किया कि प्रो. कर्मपाल नरवाल के नेतृत्व में एलुमनाई विभाग और अधिक सशक्त होगा तथा

विश्वविद्यालय-पूर्व विद्यार्थी संबंधों में नई ऊर्जा का संचार होगा।

नवनियुक्त डीन प्रो. कर्मपाल नरवाल ने बुधवार काे कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है

कि उन्हें एलुमनाई विभाग का नेतृत्व करने का अवसर मिला है। हम सभी मिलकर, कुलपति प्रो.

नरसी राम बिश्नोई के गतिशील नेतृत्व एवं निरंतर मार्गदर्शन में, और विश्वविद्यालय परिवार

के सक्रिय सहयोग से, विभाग में और भी बेहतर कार्य करेंगे।

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय का एलुमनाई नेटवर्क देश-विदेश में फैला हुआ है

और इसमें उद्योग, शिक्षा, अनुसंधान, प्रशासन, उद्यमिता और समाज सेवा के अनेक प्रतिष्ठित

नाम शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार ऐसे प्रयास कर रहा है जिससे पूर्व विद्यार्थियों

को संस्थान से पुनः जोड़कर नई गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें। एलुमनाई

विभाग आने वाले समय में विभिन्न संवाद कार्यक्रम, कार्यशालाएं, उद्योग-शैक्षणिक साझेदारी

और विद्यार्थी मार्गदर्शन गतिविधियां आयोजित करने जा रहा है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों

की विशेषज्ञता से वर्तमान विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के समग्र विकास को लाभान्वित

करना है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top