Haryana

हिसार : ‘नलवा धन्यवाद रैली’की सफलता पर विधायक रणधीर पनिहार ने जताया आभार

विधायक रणधीर पनिहार।

रैली के लिए मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को करेंगे सम्मानित

हिसार, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधायक रणधीर पनिहार ने 26 अक्तूबर को पनिहार फार्म

पर आयोजित हुई ‘नलवा धन्यवाद रैली’ में पहुंचकर आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी,

पूर्व सांसद चौ. कुलदीप बिश्नोई का धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही रैली की अपार सफलता

के लिए उन्होंने रैली में पहुंचे 36 बिरादरी के हजारों लोगों का आभार जताया है।

विधायक रणधीर पनिहार ने मंगलवार काे कहा कि मुख्यमंत्री ने नलवा विधानसभा क्षेत्र के सभी

54 गांवों की मांगों को स्वीकार किया। साथ ही हलके के विकास के लिए 648.79 करोड़ रूपए

की धनराशि देने की घोषणा की इसके लिए वे सदैव उनके आभारी रहेंगे। क्षेत्र के विकास

के लिए दिल खोलकर घोषणाएं करना मुख्यमंत्री का बड़प्पन व उनकी विकासशील सोच का परिचायक

है।

रणधीर पनिहार ने कहा कि रैली में क्षेत्र के लोगों का उत्साह चरम पर था, जिसका

अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिना किसी व्यक्ति को साधन दिए हमारे एक बुलावे

पर हजारों की संख्या में लोग रैली में पहुंचे। किसी भी तरह की आर्थिक सहायता किसी भाई

ने रैली में पहुंचने के लिए उनसे नहीं ली। विधायक ने कहा कि वे उनके सभी चाहने वालों,

समर्थकों, नलवा के पारिवारिक साथियों के सदैव ऋणी रहेंगे जिन्होंने रैली को ऐतिहासिक

रूप दे दिया। उन्होंने कहा कि नलवा धन्यवाद रैली में मेहनत करने वाले कार्यकर्ता साथियों

को वे जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित करके सम्मानित भी करेंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top