Haryana

हिसार : मेयर प्रवीण पोपली ने किया जन्म-मृत्यु शाखा व नागरिक सुविधा केन्द्र का निरीक्षण

नगर निगम की जन्म-मृत्यु का निरीक्षण करते हुए मेयर प्रवीण पोपली।

हिसार, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेयर प्रवीण पोपली ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय में नागरिक सुविधा केन्द्र और जन्म-मृत्यु शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय सहायक सुरेन्द्र वर्मा और यूनियन प्रधान सुरेन्द्र मौजूद रहे।सबसे पहले मेयर नागरिक सुविधा केन्द्र पहुंचे, जहां से प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित सभी फाइलें ऑनलाइन की जाती हैं। मेयर प्रवीण पोपली ने पूरी प्रक्रिया जानी और मौजूद कर्मचारियों को नागरिकों के कार्य तीव्रता से करने के निर्देश दिए, वहीं उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फाइल लगाने से पहले उनके कागजात की पूर्ण जांच करके ही फाल लगाएं ताकि उनका कार्य जल्द हो सके। इसके बाद मेयर प्रवीण पोपली ने जन्म-मृत्यु शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर ने कहा कि मेरे कार्यालय में आने वाले नागरिकों का कहना है कि उनके कार्य में देरी हो रही है। इस बारे में उन्होंने कर्मचारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि जन्म-मृत्यु शाखा में कोई भी फाइल आरटीएस से बाहर नहीं है। कर्मचारियों के मुताबिक जन्म-मृत्यु शाखा में सुधार करवाने की लगभग 700 फाइल है, एनएसी की लगभग 1400 फाइलें और नाम दर्ज की लगभग 1400 फाइलें हैं, जिन पर कार्य चल रहा है। जिसको लेकर मेयर ने अगले एक माह में फाइलों के निपटान करने के आदेश दिए। मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि इसके लिए जन्म-मृत्यु शाखा में अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top