Haryana

हिसार : मेयर ने किया नगर निगम की ई-दिशा केन्द्र का निरीक्षण

ई-दिशा केन्द्र का निरीक्षण करते मेयर प्रवीण पोपली व मौजूद अधिकारी।

हिसार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । मेयर प्रवीण पोपली ने नगर निगम कार्यालय में स्थित ई-दिशा केन्द्र का किया निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव संजय शर्मा मौजूद रहे। आगामी 31 जुलाई तक वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रॉपर्टी टैक्स भरने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसको लेकर शहरवासियों द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों की संख्या बढ़ गई है। निरीक्षण के दौरान प्रवीण पोपली ने साेमवार काे ई-दिशा केन्द्र में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए एक और केस काउंटर बनाने के निर्देश दिए। इस प्रकार अब दो काउंटरों पर नकदी जमा होगी। इसके साथ बढ़ती भीड़ को देखते हुए टोकन व्यवस्था शुरू की गई है। टोकन के अनुसार शहरवासी अपना प्रॉपर्टी टैक्स आसानी से जमा करवा सकेंगे। इसके साथ ही एक काउंटर पर बिल निकालने की सुविधा होगी और एक काउंटर सीनियर सिटीजन के लिए है। मेयर प्रवीण पोपली ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स से सम्बन्धित कार्यो कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है। मेयर बताया कि इसके साथ-साथ नगर निगम के हर प्रकार के कार्यों को तीव्रता से किया जा रहा है। मेयर प्रवीण पोपली ने शहरवासियों से अपील की है कि शहरवासी समय पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाकर सरकार द्वारा दी गई छूट का लाभ उठाएं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top