आरोपी ने वीडियो वायरल करने व बेटे को जान मारने की धमकी देकर किया कई बार दुष्कर्म हिसार, 28 जून (Udaipur Kiran) । जिले के कस्बा हांसी शहर की एक कालोनी में महिला से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने और वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कालोनी के ही पीयूष नामक युवक के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना, शारीरिक शोषण और ब्लैकमेल करने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने शनिवार काे पीयूष पर मानसिक प्रताड़ना, शारीरिक शोषण और ब्लैकमेल करने तथा बेटे को जान से मारने की थमकी देने के गंभीर आरोप लगाया है। महिला द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार उसका पीयूष के घर आना जाना था लेकिन वह फरवरी 2024 से उसे लगातार परेशान कर रहा था और उससे जबरदस्ती दोस्ती करने की कोशिश करता था। पीड़ित महिला ने बताया कि एक दिन आरोपी युवक ने उसे कहा कि तुझे मेरी मम्मी हमारे घर बुला रही है। जब मैं उनके घर गई तो वहां कोई नहीं था और पीयूष ने घर का दरवाजा लॉक कर उसके दोनों हाथ बांध कर उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान उसने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी ने उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर उसे और उसके परिवार को बदनाम करने तथा बेटे को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि वह परिवार की बदनामी और बेटे की जान की सलामती के चलते वह अब तक चुप रही। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने भी कई बार पीयूष को मुझसे और हमारे परिवार से दूर रहने के लिए कहा लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नही आया। पीड़िता ने बताया कि इस मामले को लेकर उसके पति ने आरोपी को पंचायत के माध्यम से समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने पंचायत में साफ इनकार कर दिया और वह उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी पीयूष 25 अप्रैल को जबरन उसके घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही कहा कि यदि तुमने इस बारे में अपने पति या परिवार को कुछ बताया तो तेरे पति पर झूठे इल्जाम लगा कर उसे जेल भिजवा दूंगा। पीड़िता ने बताया कि जब उस का पति घर आया तो मैंने उसे पीयूष की हरकत के बारे में बताया तो उसके पति ने पीयूष को कहा कि यदि उसने अपना रवैया ठीक नहीं किया तो उन्हें मजबूरन पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी पड़ेगी।पीड़िता ने बताया कि उनके शिकायत दिए जाने से पहले ही पीयूष ने उसके पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में झूठी शिकायत देकर उस पर मुकदमा दर्ज करवाकर उसे जेल भिजवा दिया। अब वह उसे बार बार सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर उसे और उसके परिवार को बदनाम करने तथा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है। शिकायत में पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी पीयूष के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए तथा उसे और उसके परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
