Haryana

हिसार : मनीषा को न्याय व कातिलों को सख्त से सख्त सजा मिले

जिला स्वामी सभा के सदस्य प्रदर्शन करते हुए व ज्ञापन देते हुए जिला स्वामी सभा के सदस्य।

हिसार, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला स्वामी (बैरागी) सभा ने भिवानी के चर्चित मनीषा हत्याकांड के विरोध में उपायुक्त कार्यालय के प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की है कि मनीषा के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। इससे पहले सभा के प्रधान चंद्रभान स्वामी की अध्यक्षता में सभा के सदस्यों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सदस्यों ने साेमवार काे मनीषा के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को ऐसी सजा दी जाए कि कोई अन्य ऐसी घटना करने से पहले 100 बार सोचे। सभा के सचिव नरेश स्वामी ने कहा कि इस नृशंस हत्याकांड में शातिर अपराधी का हाथ प्रतीत होता है, जिस तरह से हत्या की गई, उससे लगता है कि हत्या में विशेष तरह के औजारों का प्रयोग किया गया होगा। इतनी पीड़ा देने वाली मौत के अपराधियों को पुलिस तुरंत खोजे व सख्त से सख्त सजा दे। ज्ञापन देने वालों में स्वामी सभा के नौरंग राय स्वामी, प्रवक्ता बीरबल, राजमल स्वामी उपप्रधान राजेंद्र स्वामी, राधेश्याम स्वामी, गोवर्धन स्वामी, रजनीश, सुरेंद्र, संतलाल स्वामी, मास्टर निरंजन स्वामी, पवन, गौरव, प्रवीण, रविंद्र, बलजीत, बलबीर, गोविन्द, राजेंद्र, मदन एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top