
टीम ने विभिन्न विषयों में जीते अवार्ड, कुलपति ने दी बधाई
हिसार, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । यहां के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान
विश्वविद्यालय के वेटरनरी क्लिनिकल कॉम्पलैक्स के शिक्षकों व वेटरनरी मेडिसिन विभाग
के विद्यार्थियों ने जबलपुर में आयोजित वीआइपीएमकॉन—2025 में शानदार प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय
का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवांवित किया है। यह राष्ट्रीय सम्मेलन हाल ही में मध्यप्रदेश
के जबलपुर में हुआ।
इस सम्मेलन में वेटरनरी क्लिनिकल कॉम्प्लेक्स के डॉ. अंकित कुमार को पशु चिकित्सा
एवं पशु कल्याण अनुसंधान में उत्कृष्ट शोध के लिए ‘यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।वेटरनरी
मेडिसिन विभाग के डॉ. रत्नेश्वर और डॉ. अवनी को ‘बेस्ट पोस्टर अवार्ड’ मिला, जबकि डॉ. निलेश
सिंधु, डॉ. अरुणा और डॉ. रेमन द्वारा प्रस्तुत कंपैनियन एनिमल मेडिसिन विषय पर पोस्टर
को भी ‘बेस्ट पोस्टर अवार्ड’ से नवाज़ा गया। इसी प्रकार डॉ. अमन को प्रिवेंटिव मेडिसिन श्रेणी में ‘बेस्ट
पोस्टर प्रेजेंटेशन’ पुरस्कार मिला, वहीं डॉ. सुखबीर और डॉ. प्रज्वल को ‘बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन
अवॉर्ड’ प्रदान किया गया। डॉ.
नीलेश सिंधु और डॉ. अंकित कुमार ने दो सेशन में सह चेयरमैन की भूमिका भी निभाई
मेडिसिन विभाग की पूरी टीम की उपलब्धि पर कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) विनोद कुमार
वर्मा ने मंगलवार काे विभागाध्यक्ष डॉ. दिव्या अग्निहोत्री और सभी शिक्षकों को बधाई दी। कुलपति
ने कहा कि इन सभी उपलब्धियों से यह स्पष्ट होता है कि विश्वविद्यालय अनुसंधान, शिक्षण
एवं नैदानिक सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने
सभी विद्यार्थियों को आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए प्रेरित किया विश्वविद्यालय
परिवार ने सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
दी हैं।
जबलपुर के इस राष्ट्रीय सम्मेलन में समस्त राष्ट्र से शोधार्थी एवं विधार्थियों
ने बाद चढ़ कर भाग लिया और शोध पत्र प्रस्तुत किया। लुवास के लिए यह भी गर्व का विषय
है कि लुवास के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नीलेश सिंधु इस सोसायटी में मीडिया सचिव के पद
पर सेवाएं दे रहे है। डॉ. नीलेश सिंधु ने लुवास टीम की सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय
प्रशासन और वैज्ञानिकों को दिया और आशा दिलाई की भविष्य में भी लुवास टीम इसी तरह उत्कृष्ट
प्रदर्शन का भरपूर प्रयास करती रहेगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
