
हिसार, 28 जून (Udaipur Kiran) । आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को भगवान जगन्नाथ अपने अग्रज भ्राता बलभद्र व भग्नि सुभद्रा के साथ प्राचीन रिद्धि-सिद्धि हनुमान मन्दिर, गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से रथ में सवार होकर गाजे-बाजे व संकीर्तन करते हुए श्रद्धालुओं के साथ नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए नागोरी गेट स्थित सनातन धर्म हनुमान मंदिर में पहुंचे। मंदिर प्रांगण में रथ यात्रा के पहुंचने पर मंदिर ट्रस्ट के प्रधान कैलाश चंद्र चौधरी एडवाकेट, वरिष्ठ उपप्रधान अंजनी कुमार गर्ग, सचिव मधुसूदन गुप्ता, संयुक्त सचिव बृजभूषण जैन, कोषाध्यक्ष रामकुमार गोयल व ट्रस्ट के अन्य सदस्यों व श्रद्धालुओं के साथ रथ यात्रा की अगुवानी की। मंत्रोच्चारण व शंख ध्वनि के बीच भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा को मंदिर में बनाई गई आकर्षक बेदी पर स्थापित किया गया, जहां भगवान जगन्नाथ 9 दिनों तक प्रवास करेंगे। इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ यात्रा के साथ आए गुजवि के अधिकारीगण, रिद्धि सिद्धि हनुमान मंदिर के सदस्यों व श्रद्धालुओं का हनुमान मंदिर ट्रस्ट के प्रधान व सदस्यों ने स्वागत किया। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की आरती उतारी गई। सभी श्रद्धालुओं में प्रशाद वितरित किया गया। रथ यात्रा के आगमन के अवसर पर डा. राजीव राजवंशी, धर्मपाल गोयल, विनोद गुप्ता, राकेश गुप्ता, मुकेश बांसल, संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, राहुल अग्रवाल, बृजमोहन डालमिया, राजेश शर्मा, नरेश कुमार गर्ग, काििर्तक मित्तल, रिद्धि सिद्धि मंदिर के पदाधिकारी रविन्द्र गोयल सहित अनेक भक्तजन उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
