Haryana

हिसार : राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी का बोध कराता पाैधाराेपण : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करते कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई।

विश्वविद्यालय में ‘एक पेड़ डिग्री के नाम

2.0’ अभियान के तहत लगाए पौधे

हिसार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान

एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि पौधारोपण

केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण

की जिम्मेदारी का भी बोध कराता है। उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थी अपने डिग्री काल

में एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करते हैं, तो वे न केवल प्रकृति के प्रति कर्तव्य निभाते

हैं, बल्कि यह कार्य उनके जीवन में अनुशासन, सेवा और जिम्मेदारी का प्रतीक बन जाता

है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई शुक्रवार काे विश्वविद्यालय

के बी.टेक प्रथम वर्ष के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए ऑफिस ऑफ कोऑर्डिनेटर (बी.टेक.

प्रथम वर्ष) की ओर से आयोजित भव्य मेगा पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित

कर रहे थे। यह कार्यक्रम ‘एक पेड़ डिग्री के नाम 2.0’ अभियान के अंतर्गत आयोजित हुआ,

जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरणीय चेतना, सामाजिक उत्तरदायित्व और सतत विकास

की भावना को जागृत करना था। इस अवसर पर प्रो. अंजन कुमार बराल, कोऑर्डिनेटर (बी.टेक.

प्रथम वर्ष) तथा डॉ. संजीव कुमार, डिप्टी कोऑर्डिनेटर रहे। उनके मार्गदर्शन में आयोजित

इस अभियान में लगभग 300 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने पौधे

रोपे। प्रत्येक विद्यार्थी ने यह संकल्प लिया कि वे अपनी डिग्री अवधि के दौरान अपने

पौधे की नियमित देखभाल करेंगे।

इस आयोजन में यूथ रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों ने

भी सक्रिय रूप से भाग लिया। उनके संयोजक डॉ. महावीर प्रसाद वाई आर सी काउंसलर मंजू

यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

दिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अध्यापक एवं अधिकारी उपस्थित रहे,

जिनमें प्रो. नीरज दिलबगी (निदेशक, उद्यान), प्रो. खुजान सिंह (निदेशक, सीडीओई), प्रो.

अनिल भानखड़ (प्रॉक्टर), डॉ. बिजेंद्र, डॉ. सोमदत्त, डॉ. नेहा, डॉ. नवीन गोयल, अभिषेक

सैनी, श्री नरवैल सिंह तथा अन्य प्रमुख रूप से शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top