Haryana

हिसार : सामाजिक सुधार, शिक्षा, स्वावलंबन में स्मरणीय रहेगा लाला लाजपत राय का योगदान : प्रो. विनोद वर्मा

लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण अवसर पर उपस्थित कुलपति प्रो. विनोद कुमार वर्मा एव अन्य अधिकारी।

लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि पर लुवास में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन

हिसार, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय

(लुवास), में लाला लाजपत राय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा

एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा ने प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा

कि पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी देश के महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और प्रेरणादायी

राष्ट्रभक्त थे। उन्होंने अपने साहस, नेतृत्व और राष्ट्रीय विचारों से देशभर में जागृति

लाई और युवाओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया। सामाजिक सुधार, शिक्षा, स्वावलंबन

और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। कुलपति ने कहा कि

लाला जी के जीवन मूल्यों, देशभक्ति, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरणा लेकर हमें एक

सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण के लिए निरंतर कार्य करते रहना चाहिए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय प्रांगण में स्थापित लाला लाजपत

राय की प्रतिमा पर कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन

किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. एसएस ढाका, छात्र कल्याण निदेशक एवं संपदा अधिकारी डॉ.

संदीप गुप्ता, पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. मनोज रोज, अनुसंधान निदेशक

डॉ. नरेश जिंदल, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. गौतम, मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशक डॉ.

राजेश खुराना, डेयरी विज्ञान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसबी पाटिल, आईपीवीएस निदेशक

डॉ. पवन, लेखा नियंत्रक श्री विकास खरब, स्टोर परचेज अधिकारी डॉ. परवीन गहलोत तथा जनसम्पर्क

अधिकारी डॉ. निलेश सिंधु सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष

एवं वैज्ञानिकों ने भी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के दौरान

उपस्थित सभी अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों ने लाला लाजपत

राय जी के राष्ट्रहित में दिए गए योगदान को भावपूर्ण रूप से स्मरण किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर