
हिसार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय किसान सभा की हिसार तहसील कमेटी
की ओर से सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर तीन दिवसीय धरना शुरू कर दिया गया है। धरने की अध्यक्षता
तहसील प्रधान रमेश मिरका ने की तथा संचालन तहसील सचिव अभय राम फौजी ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के राज्य उप प्रधान शमशेर नंबरदार ने साेमवार काे कहा
कि पूर्व में तहसील व जिला अधिकारियों ने किसान सभा नेताओं को आश्वासन दिया था कि बाढ़
प्रभावित गांवों और ढाणियों से 15 दिन में पानी निकलवा दिया जाएगा और फसलों को हुए
नुकसान की विशेष गिरदावरी करवा कर सभी प्रभावित किसानों को दिवाली से पहले मुआवजा दे
दिया जाएगा। इसके बावजूद अभी तक न तो खेतों व ढाणियों से पानी की निकासी हुई है, न ही फसलों को हुए नुकसान की गिरदावरी हुई है और न ही किसानों को मुआवजा मिल पाया है।
खेतों में पानी भरा होने के चलते अगली फसल की बुआई संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि
किसान सभा नेताओं द्वारा 8 अक्तूबर को अनाज मंडी, हिसार का दौरा किया गया था, जिसमें
पाया गया कि सरकार द्वारा अभी तक एक भी फसल एमएसपी पर नहीं खरीदी जा रही है। इसके अलावा
हैफेड कार्यालय जाकर एमडी को ज्ञापन सौंपकर गांवों की सोसायटी में डीएपी और यूरिया
की आपूर्ति करने की मांग उठाई गई और ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। धरने को शकुंतला जाखड़, निर्मला देवी, विद्या देवी, नन्ही देवी, समंदरो देवी,
डा. बलजीत भ्याण, दिनेश सिवाच, मनोहर लाल जाखड़, मंजीत खरड़, लक्ष्मण, रतन, सुरेंद्र
मान, ईश्वर, बलराज, रविंद्र मंगाली, जय सिंह फौजी डाबड़ा, ललित शर्मा, सूबे सिंह बूरा,
सतपाल शर्मा, रामफल, रोशन लाल, नरेंद्र पूनिया व रामबीर पुट्ठी आदि ने भी संबोधित किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर