Haryana

हिसार : किसान सभा नेताओं ने किया आदमपुर के गांवों का दौरा

गांवों में दौरे करते किसान सभा नेता।

स्पेशल गिरदावरी नहीं हुई तो 15 को होगा डीसी कार्यालय का घेराव

हिसार, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । क्षतिग्रस्त मकान का पांच लाख रुपये मुआवजा, बर्बाद

फसलों का 50 हजार रुपये प्रति एकड़ बीमा व मुआवजा, खेत मजदूर को उचित मुआवजा, जल भराव

का स्थाई समाधान व किसान मजदूर की अन्य मांगों पर 15 सितंबर को उपायुक्त के घेराव में

हजारों किसान मजदूर भाग लेंगे।

यह बात अखिल भारतीय किसान सभा जिला सचिव सतबीर सिंह धायल ने शुक्रवार काे आदमपुर तहसील के

गांवों मल्लापुर, न्योली खुर्द, काजला, असरावा व कालीरावण में नुक्कड सभा को संबोधित

करते हुए कही। उन्होने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्यालय मे न बैठ कर फिल्ड में

जा रहे हैं जबकि फिल्ड में भी कोई काम नहीं हो रहा है। हिसार जिला में 50 से ज्यादा

गांवों में पानी भरा हुआ और मकान गिरने के कगार पर हैं। जलभराव से फसले 100 प्रतिशत

तबाह हो चुकी है, सरकार बिना समय गवाएं स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी करे। यदि शासन

और प्रशासन ने 15 सितंबर तक श्रतिग्रस्त मकानों व बर्बाद फसलों के लिए स्पेशल गिरदावरी

के आदेश जारी नहीं किए तो किसान सभा संयुक्त किसान मोर्चा के साथ मिलकर कड़ा फैसला

लेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top