
प्रदर्शन करके जलाई पॉलिसी की प्रतियांहिसार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन ने राज्य कमेटी के आह्वान पर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने मंगलवार काे पॉलिसी की प्रतियां भी जलाई।सिटी सब डिवीजन में किए गए प्रदर्शन की अध्यक्षता परमजीत सैनी ने की जबकि संचालन सुरेंद्र फौजी ने किया। सिविल लाइन, मॉडल टाउन, टीएंडएस और एमएंडपी सब डिवीजनों की संयुक्त गेट मीटिंग की अध्यक्षता जोगिंदर पूनिया व कुलदीप ने की तथा संचालन जय कुमार व सुशील ने किया। इस मौके पर यूनिट प्रधान सुरेश रोहिल्ला, यूनिट सचिव अनिल वर्मा व राज्य नेता अशोक सैनी ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी ना तो कर्मचारियों के हित में है और ना ही विभाग के हित में है। इसके कारण जहां हादसों में बढ़ोतरी होगी वहीं इसके कारण विभाग को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। इसलिए ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए। उन्होंने कहा कि यह नीति पारदर्शिता के नाम पर भ्रम फैलाती है और इससे कर्मचारियों के हितों की अनदेखी हो रही है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। गेट मीटिंग को सुभाष लाम्बा, त्रिलोक शर्मा, रमेश बूरा, रमेश गोयल, प्रताप, मुकेश बिश्नोई, अमित मोर, सुधीर व नवीन आदि ने भी संबोधित किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
