
एचएयू बना आरएसएस का अड्डा : शमशेर नंबरदारहिसार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय किसान सभा से जुड़े किसानों की गांव मंगाली में रविन्द्र पूनिया के आवास पर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सरपंच सतबीर सिंह ने की जबकि संचालन तहसील सचिव रमेश मिरकां ने किया। बैठक में गांव की किसान इकाई का गठन करते हुए कन्हैया को प्रधान, इन्द्र सिंह को सचिव व नरसी कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। किसानों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने साेमवार काे कहा कि हमारे पुराने बीजों को खत्म कर दिया गया है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में जहां बीज, कीटनाशक व यंत्रों पर शोध कार्य होते थे, उसको भाजपा सरकार ने आरएसएस का अड्डा बना दिया है और वहां आरएसएस की शाखाएं लगती हैं। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी परेशान हैं। तहसील कमेटी के सदस्य अभय सिंह फौजी ने कहा कि एचएयू में किसानों के मेले लगते हैं तो उनमें सरकारी बीज व कीटनाशक नहीं होता है। एचएयू प्रशासन केवल प्राइवेट कंपनियों के प्रचारक व दलाल बन कर रह गया है। बैठक में राजेन्द्र खिचड़, साहब राम, रमेश कुमार, राजेन्द्र पूनिया, टेकचंद, मनीष कौशिक, बीर सिंह, वजीर लाडवा, राम पूनिया, सतपाल शर्मा, नरेन्द्र पूनिया, रोशन, सत्यवान, जोगिन्द्र सिंह, सुभाष, इन्द्र जाखड़, आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
