
हिसार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सर्वदलीय गौ रक्षा मंच की बैठक मंच के प्रदेशाध्यक्ष
अधिवक्ता नरेंद्र नागर के कार्यालय में हुई। बैठक में सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के राष्ट्रीय
अध्यक्ष राजर्षि जयपाल न्याल सनातनी व प्रदेशाध्यक्ष अधिवक्ता नरेंद्र नागर ने जोनी
सरोहा को हिसार जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपाल न्याल ने अपने संबोधन में कहा कि गाय भारतीय संस्कृति
में माता के समान पूजनीय है।
इसलिए गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने
कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम गौमाता की दिल से सेवा करें और गऊ माता की रक्षा
के लिए सामुहिक रूप से प्रयास करें।
प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र नागर ने साेमवार काे कहा कि सर्वदलीय गौ रक्षा मंच गौरक्षा व गौसेवा
के लिए निरंतर प्रयासरत्त एवं तत्पर है। संगठन का प्रत्येक सदस्य इसके लिए संकल्पित
है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जोनी सरोहा हिसार जिले में संगठन की जिम्मेवारी को पूरी
निष्ठा से निभाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने जन्मदिन और किसी भी खुशी के मौके पर
गाय माता को हरा चारा डालने व गौशाला इत्यादि में सवामणी लगाने की अपील की।
उन्होंने
लोगों से प्लास्टिक थैलियों को कम से कम इस्तेमाल करने और उसमें किसी प्रकार का खाद्य
वस्तु नहीं छोडऩे की अपील भी की क्योंकि कई बार गाय इन थैलियों को खा लेती हैं जिसके
चलते उनकी मृत्यु तक हो जाती है। बैठक में मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता
संतोष राजपूत कानूनी सलाहकार सर्वदलीय गौ रक्षा
मंच के अलावा गौ भगत विकास सोलंकी, राजू कटारिया, टीनू कुमार, तेजपाल सैनी आदि
मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
