
ट्रंप की टैरिफ नीति बनाम भारत के टैक्स सुधार विषय पर गोष्ठी आयोजित
हिसार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पंचनद शोध संस्थान अध्ययन केन्द्र की ओर से ट्रंप
की टैरिफ नीति बनाम भारत के टैक्स सुधार विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। पंचनद
शौध संस्थान अध्ययन केंद्र हिसार द्वारा आयोजित इस गोष्ठी में गुरु जंभेश्वर विज्ञान
एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. एनके बिश्नोई प्रस्तोता
के तौर पर उपस्थित हुए जबकि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता
डॉ एसके पाहुजा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। गोष्ठी में पंचनद शोध संस्थान अध्ययन
केंद्र हिसार के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह भी मौजूद रहे।
प्रो.एनके बिश्नोई ने शनिवार काे अपने संबोधन में कहा कि विश्व की अर्थव्यवस्था आज परस्पर
निर्भरता के दौर से गुजर रही है। ऐसे में किसी भी बड़े देश की व्यापार या कर नीति अन्य
देशों पर भी असर डालती है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति और भारत
के हाल के वर्षों में हुए सुधार इस वैश्विक आर्थिक परिदृश्य को अच्छी तरह से दर्शाते
हैं।
प्रो बिश्नोई ने कहा कि भारत में टैक्स सुधार कार्यक्रम के तहत् कर व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाने पर ध्यान
केंद्रित किया गया। वस्तु एवं सेवा कर के तहत देशभर में अप्रत्यक्ष करों को एकीकृत
कर एक राष्ट्र एक टैक्स की व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई।
कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा व वित्त नियंत्रक नवीन जैन
ने आह्वान किया कि ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए हमें स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता
देनी होगी जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। गोष्ठी के समापन अवसर
पर डॉ संदीप आर्य ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर पंचनद शोध संस्थान के सलाहकार ज्ञानचंद बंसल, कैंपस स्कूल की निदेशिका
श्रीमती संतोष कुमारी, डिस्ट्रिक्ट अटार्नी पूनम वर्मा, डॉ. मुदिता वर्मा, प्राध्यापक
डॉ. स्नेह गोयल सहित पंचनद शोध संस्थान हिसार के पदाधिकारी, कार्यकारिणी के सदस्य व
गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
