Haryana

हिसार : प्रत्येक समाज के महापुरुषों की जयंती सरकारी स्तर पर मना रही सरकार : रणबीर गंगवा

संत कबीर जयंती कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री रणबीर गंगवा व अन्य अतिथि।

संत कबीर साहब के 627वें प्रकाशोत्सव समारोह में शामिल हुए अनेक अति​थि

हिसार, 29 जून (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार में लोक निर्माण और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी

मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि समाज को जोड़ने और अंधविश्वास मिटाने का कार्य

संत कबीर ने अपने पूरे जीवन में किया। वे एक ऐसे युगदृष्टा थे जिन्होंने जाति, पंथ

और ऊंच-नीच से ऊपर उठकर मानवता का संदेश दिया।

रणबीर गंगवा रविवार को राजगढ़ रोड स्थित संत कबीर छात्रावास में आयोजित संत

कबीर साहब के 627वें प्रकाशोत्सव समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कबीर छात्रावास

के लिए 21 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। कैबिनेट मंत्री ने संत कबीर छात्रावास

की व्यवस्थाओं की भी सराहना की और आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा ऐसे संस्थानों को और

अधिक मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर माहौल

मिल सके।

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के

नेतृत्व में हरियाणा सरकार समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है। सभी महापुरुषों

की जयंती अब राज्य सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से मनाई जा रही है, जिससे समाज में एकता

और जागरूकता का संदेश फैल रहा है। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि संत

कबीर की शिक्षा आज भी प्रासंगिक हैं और युवाओं को उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

उनका जीवन सत्य, समानता और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। अगर हम उनके मार्ग पर चलें,

तो समाज में फैली अनेक कुरीतियों से मुक्ति पा सकते हैं।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अनूप धानक, हिसार मेयर प्रवीण पोपली, पूर्व सांसद

सुनीता दुग्गल, पूर्व चेयरमैन सतबीर सिंह वर्मा, पूर्व आईपीएस दलबीर भारती, जोगीराम

खुंडिया, सीताराम लुगरिया, विजय कायत, स्वामी स्वदेश कबीर, रेणु डाबला, लक्ष्मण इंदोरिया,

पिंकी शर्मा, सतीश सुरलिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top