
हिसार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के वाणिज्य विभाग के सौजन्य से द्वारा चार दिवसीय औद्योगिक-सह-शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन
किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक प्रक्रियाओं, औद्योगिक
वातावरण तथा वास्तविक प्रबंधन व्यवहार का अनुभव प्रदान करना था।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार काे अपने संदेश में शैक्षणिक
भ्रमण की सफलता पर विभाग को बधाई दी और कहा कि ऐसे औद्योगिक सह-शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों
को कक्षा से परे व्यावहारिक सीख प्रदान करते हैं और उन्हें वास्तविक जीवन के अनुभवों
से जोड़ते हैं।
वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डॉ. निधि तुरान ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों
के लिए एक समग्र अनुभव रहा, जहां उन्होंने न केवल उद्योग और व्यवसाय की जानकारी प्राप्त
की, बल्कि हिमाचल की प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर से भी परिचित हुए।
भ्रमण का नेतृत्व डॉ. विजेता तथा गौरव मित्तल द्वारा किया गया। दोनों शिक्षकों
ने पूरे भ्रमण के दौरान अनुशासन, सुरक्षा और शिक्षण-उन्मुख दृष्टिकोण बनाए रखा।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने त्रिशला शाल फैक्टरी का दौरा किया, जहां उन्हें
शॉल निर्माण की संपूर्ण प्रक्रिया, कच्चे माल की प्रोसेसिंग, डिजाइनिंग, बुनाई और विपणन
प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही, विद्यार्थियों को हिमाचल प्रदेश
की संस्कृति, पर्यटन उद्योग, स्थानीय उद्यमिता और पर्यावरणीय स्थिरता के बारे में भी
सीखने का अवसर मिला।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने मनाली के प्रमुख स्थलों हिडिम्बा मंदिर, सोलंग
वैली, अटल टनल और मनाली मार्केट क्षेत्र का भ्रमण किया। इन स्थानों की यात्रा ने विद्यार्थियों
को न केवल सांस्कृतिक अनुभव दिया, बल्कि पर्यटन उद्योग की आर्थिक संभावनाओं से भी अवगत
कराया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
