
सेवा कार्यों का विस्तार करते हुए इंदिरा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट सेवा के अन्य
प्रकल्पों पर भी करेगा कार्य
हिसार, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा व शिक्षण कार्यों से जुड़े इंदिरा देवी चैरिटेबल
ट्रस्ट ने सेवा कार्यों का विस्तार करते हुए अन्य सेवा प्रकल्पों से जुडऩे का निर्णय
लिया है। इसके तहत हरियाणा फोर्सिस द्वारा आयोजित परिप्रेक्ष्य निर्माण कार्यशाला में
इंदिरा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट को औपचारिक रूप से नेटवर्क का सदस्य बनाए जाने पर ट्रस्ट
के अध्यक्ष रजत गुप्ता ने आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर ट्रस्ट ने संकल्प लिया कि
वह शून्य से छह वर्ष की आयु तक के बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, बाल संरक्षण और शिक्षा
के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाएगा।
इंदिरा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने रविवार को इस बात पर विशेष जोर दिया कि संगठित
और असंगठित क्षेत्र में कार्यरत माताओं, स्लम और अस्थायी बस्तियों में रहने वाली महिलाओं
एवं बच्चों तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों और क्रेच
में उपलब्ध भोजन की गुणवत्ता पर निगरानी रखने तथा आशा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर समुदाय
में जागरूकता बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया।
परिप्रेक्ष्य निर्माण कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपने
अनुभव साझा किए और हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एससीपीसीआर) के सदस्यों
ने एनजीओ से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान यह स्पष्ट हुआ कि प्रारंभिक
बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा को मजबूत करने में गैर-सरकारी संगठनों की भूमिका अत्यंत
महत्वपूर्ण है।
इंदिरा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष रजत गुप्ता ने एससीपीसीआर व हरियाणा फोर्सिस
को भरोसा दिलाया कि वे आगामी कार्य योजना में हर स्तर पर सहयोग करेंगे और समाज के सबसे
नाजुक वर्ग, छोटे बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग से सुमन राणा, मीनू शर्मा, गणेश
कुमार, हरियाणा फोर्सिस के पदाधिकारी अवधेश यादव, दीपा बजाज, अपराजिता, भूपेंद्र, सुधा,
कविता, शीला एवं बहुत से अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान इंदिरा देवी चैरिटेबल
ट्रस्ट के अध्यक्ष रजत गुप्ता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
