
स्पीकाथॉन क्लब ने आयोजित की मासिक स्पीकाथॉन प्रतियोगिता
हिसार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के स्पीकाथॉन क्लब की ओर से चयनित विषयों पर मासिक स्पीकाथॉन
प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक एवं विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी के साथ किया
गया। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 9 विभागों से 30 विद्यार्थियों
ने भाग लिया और अपनी त्वरित सोच, स्पष्ट अभिव्यक्ति एवं उत्कृष्ट संवाद कौशल का प्रदर्शन
किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शनिवार काे सभी प्रतिभागियों को बधाई
दी और आज की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में संचार कौशल के महत्व पर बल दिया।
कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी सभी प्रतिभागियों को मंच पर बोलने का साहस दिखाने
और हिचकिचाहट दूर करने के लिए सराहा। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्साह की प्रशंसा
की और अन्य विद्यार्थियों से भी स्पीकाथॉन क्लब की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी
का आग्रह किया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने कहा कि
इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति, आत्मविश्वास एवं प्रभावी
संवाद कौशल विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जो व्यावसायिक सफलता के
लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने स्पीकाथॉन क्लब टीम के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने
इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि फाइनल राउंड ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट
सेल के सेमिनार हॉल में आयोजित हुआ, जहां प्रतिभागियों को मौके पर ही विषय दिए गए,
जिससे उनकी वाक्पटुता, विश्लेषणात्मक क्षमता और मानसिक उपस्थिति का मूल्यांकन किया
गया। कार्यक्रम के निर्णायक जनसंचार विभाग के प्रो. विक्रम कौशिक और अंग्रेजी विभाग
की सहायक प्रोफेसर डॉ. तमन्ना रहे, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों के आत्मविश्वासपूर्ण
प्रस्तुतीकरण और विचारशील दृष्टिकोण की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन क्लब कोऑर्डिनेटर पलक, जॉइंट कोऑर्डिनेटर शुभम एवं मुस्कान
ने किया। टीम के कोर सदस्य दिपांशु, अर्पित और मेंटॉर खुशबू ने कार्यक्रम प्रबंधन में
सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का कुशल संचालन करुणा गोदारा एवं कशिश ने किया।
परिणाम इस प्रकार रहे
बीएससी गणित तृतीय वर्ष के सोनू प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान बीटेक मैकेनिकल
इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष के साहिल ने प्राप्त किया। एमएससी इकोनोमिक्स प्रथम वर्ष
के अंशुल व बीटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की सोनाली ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त
किया। विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, वहीं सभी प्रतिभागियों को
सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर