Haryana

हिसार : पति, सास व ससुर ने महिला को बुरी तरह पीटा, बच्ची को बाल पकड़कर घसीटा

नागरिक अस्पताल में पिटाई व दांतों से काटे का निशान दिखाती महिला।

पिता का आरोप, पुलिस नहीं कर रही आरोपियों पर कार्रवाई

हिसार, 30 जून (Udaipur Kiran) । जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव भैणी अमीरपुर में

महिला को उसके पति द्वारा दांतों से काट खाने व अन्य ससुरालियों द्वारा बुरी तरह से

मारपीट करने का मामला सामने आया है। यही नहीं, आरोपियों ने महिला के साथ उसकी बेटी

को भी पीटा और बाल पकड़कर घसीटा। आरोप है कि बेटी का गला घोंटने का प्रयास किया गया।

हांसी के पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में देपल की रहने वाली स्वीटी ने साेमवार काे बताया कि उसकी शादी वर्ष 2002 में नारनौंद के गांव भैणी अमीपुर निवासी सतीश लोहान से हुई

थी। इस शादी से उसके तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटी और एक बेटा है। शादी के बाद से

ही पति शराब पीकर मारपीट करता था। वह सब कुछ सहन करती रही। वर्ष 2020 में शराब पीकर

पति ने बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसने नारनौंद पुलिस थाने में शिकायत दी थी। इस शिकायत

के आधार पर 2020 में पुलिस ने पति पर केस दर्ज कर लिया था।

स्वीटी ने पुलिस को बताया कि पति की मारपीट और मुकदमे की वजह से वह बच्चों

के साथ मायके रह रही है। उसका पति के साथ कोर्ट में केस भी चल रहा है, जिसमें उसने

गुजारा भत्ते की भी मांग की है। उसके पिता भी किसान है, वर्तमान में वे ही उसका और

उसके बच्चों का खर्च उठा रहे है। बच्चों के पालन पोषण में पति कोई सहयोग नहीं करता

है। इसी वजह से उसके कोर्ट में मामला डाला हुआ है।

स्वीटी के अनुसार रविवार को उसकी सास ओमपति का फोन आया कि जो भी हुआ सो हुआ,

एक बार आकर मंदिर और खेत में दीया जला जा। वह सास की बातों में आकर दीया जलाने चली

गई। गांव के खेड़े में उसने दीया जला दिया और जब वह खेत में दीया जलाने लगी तो पति,

सास और ससुर ने उसे पकड़ लिया। उनका खेत में ही घर बना हुआ है। पति ने मारपीट करनी शुरू

कर दी और गालियां देने लगा।

स्वीटी ने आरोप लगाया कि सास ओमपति ने मेरी बेटी को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए

और बाल पकड़कर घसीटने लगी। इसी दौरान ससुर मांगेराम डंडा लेकर आया और कमर और हाथ-पैर

पर डंडे मारने लगा, जबकि पति दांतों से उसका शरीर काटने लग गया। वह जोर से चिल्लाती

रही मगर उनको तरस नहीं आया। इसके बाद पति ने चुन्नी से गला घोंटने का प्रयास किया। उसने डायल

112 पर फोन किया और पुलिस को मौके पर बुला लिया। इसके बाद मायके वालों को सूचना दी,

जिन्होंने उसे जिले के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। नारनौंद थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही

है। महिला के बयान ले लिए गए हैं। शिकायत के अनुसार आगामी कार्रवाई होगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top