
सर्वसम्मति से राजकुमार यादव बने प्रधान व शैलेश शर्मा सचिवहिसार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सातरोड सब डिवीजन के प्रांगण में हरियाणा कर्मचारी महासंघ से सम्बंधित एचएसईबी वर्कर्स यूनियन की सब यूनिट सातरोड का त्रिवार्षिक चुनाव वर्ष 2025-2028 के लिए हुआ। इसमें यूनिट वरिष्ठ उपप्रधान अमृत शर्मा, सचिव सुनील स्याहड़वा व उपप्रधान सुरेश ओड़ चुनाव अधिकारी रहे।चुनाव में सर्वसम्मति से शुक्रवार काे राजकुमार यादव को प्रधान, मंगल शर्मा को उपप्रधान, शैलेश शर्मा को सचिव, धर्मबीर कुम्भा को वित सचिव, जसवीर सैनी को सह सचिव व सोनिया को संगठनकर्ता चुना गया। चुनाव अधिकारियों ने सब यूनिट के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। सब यूनिट सातरोड प्रधान राजकुमार यादव ने कहा कि मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है, उसे वे बखूबी निभाएंगे और सभी कर्मचारियों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि एडहॉक कमेटी ने जो फैसला सुनाया है, उससे हम संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि यह एक तरफा फैसला लिया गया है जो बिना किसी एक-दूसरे का पक्ष जाने और बिना किसी कागजात की जांच पड़ताल के दबाव में लिया गया फैसला है, जिसका हम विरोध करते हैं और बैठक में फैसला लिया गया कि एडहॉक कमेटी के निर्देशक वीर सिंह व संयोजक फूल कुमार कुंडू द्वारा लिए गए फैसले की सात सदस्य निर्देशक कमेटी के द्वारा सभी सदस्यों की बारीकी से सदस्यता सूची व चंदा पर्ची की गहनता के साथ पुन: जांच करनी चाहिए और दोनों पक्षों की निष्पक्ष सुनवाई की जानी चाहिए।बैठक में पूर्व प्रधान सन्नी सैनी, विवेक सोरखी, रोहतास सैनी एएफएम, पूर्व आदमपुर प्रधान देवेंद्र शर्मा एएफएम, मोहनलाल एएफएम, नरेश यादव, राजकुमार हुड्डा, मुकेश लता यूडीसी, सोनिया गुरंग, पिंकी एलडीसी, मधु माडिय़ा, मुकेश कुमारी एएलएम, अशोक कुमार, नवीन शर्मा, कृष्ण एएलएम, नवीन जांगड़ा, सुशील, विजयपाल, राजेश एएलएम, आजाद नगर के प्रधान सुभाष खिचड़, सचिव सुभाष यादव, कैशियर बसंत कुमार सहित अन्य भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
