
हिसार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पत्रकार एवं हिसार प्रेेस क्लब के सदस्य
मनमोहन शर्मा के निधन पर हिसार प्रेस क्लब ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा
की शांति की प्रार्थना की है। वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। इस दुखद घटना से
मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
क्लब के सरंक्षक देवेन्द्र उप्पल ने गुरुवार काे कहा कि मीडिया जगत ने अपने एक होनहार पत्रकार
को सदा के लिए खो दिया है। उन्होंने कहा कि वर्षों से काम कर रहे मनमोहन शर्मा बेबाक
लेखनी के लिए पहचाने जाते थे।
प्रेस क्लब के प्रधान राज पराशर ने कहा कि प्रेस क्लब पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनके परिजनों को हर संभव
आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का प्रयास किया जायेगा। क्लब के कार्यालय में आयोजित शोक
सभा में क्लब के प्रधान राज पराशर, सचिव इकबाल सिंह व सभी पदाधिकारियों-सदस्यों ने
शोक व्यक्त करते हुए भगवान से उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना
की। इस शोक सभा में हिसार के अलावा हांसी, बरवाला, उकलाना व आदमपुर से भी पत्रकार
शामिल हुए। इस अवसर पर दो मिन्ट का मौन रखा गया। शोक सभा में सीनियर पत्रकार गुलशन
बजाज, बिंदु शर्मा, कुलदीप रावलवासिया, राज कटारिया, प्रेम कुमार, अरूनेश झा, जगदीप
श्योराण, महेंद्र गोयल, सतबीर सिंह आदि शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
