
हकृवि में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित
हिसार, 16 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौलिक विज्ञान एवं
मानविकी महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़ा के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाषा
एवं हरियाणवी संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मौलिक विज्ञान
एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. राजेश गेरा मुख्य अतिथि रहे।
डॉ. राजेश गेरा ने अपने संबोधन में मंगलवार काे कहा कि प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को हिंदी
दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन वर्ष 1949 में हमारे संविधान सभा ने हिंदी को भारत
की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था। हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति,
सभ्यता और राष्ट्र की पहचान है। यह वह भाषा है जो पूरे देश को एक सूत्र में बांधने
का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हिंदी के महत्व
को जन-जन तक पहुंचाना, नई पीढ़ी में हिंदी के प्रति प्रेम जगाना और इसे गर्व की भाषा
के रूप में प्रस्तुत करना है।
हिंदी आज केवल भारत तक सीमित नहीं है बल्कि वैश्विक स्तर
पर अपनी पहचान बना चुकी है। विश्व के कई देशों में हिंदी बोलने और समझने वाले करोड़ों
लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी मातृभाषा विश्व की प्रमुख
भाषाओं में गिनी जाती है। उन्होंने बताया कि भाषा एवं हरियाणवी संस्कृति विभाग स्नातकोत्तर
डिप्लोमा अंग्रेजी एवं हिन्दी अनुवाद और स्नातकोत्तर डिप्लोमा संचार कौशल अंग्रेजी
एक वर्षीय कोर्स भी संचालित करता है।
हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय में काव्य पाठ और भाषण प्रतियोगिता
का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों
को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉ. देवेन्द्र सिंह ने
किया जबकि मंच का संचालन छात्रा रूचि ने किया। इस अवसर पर मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक
डॉ. रमेश कुमार, डॉ. रीटा दहिया, डॉ. मंजू टोंक, डॉ. जयंती टोकस, डॉ. रश्मि त्यागी,
डॉ. धर्मबीर मलिक, डॉ. अंजू, डॉ. जतेश कठपालिया, डॉ. विनोद गोयल, डॉ. भास्कर, डॉ. पूनम
मोर, डॉ. हेमंत, डॉ. अनुश्री, डॉ. मोनिका, डॉ. शिखा, डॉ. अनुज राणा, कर्मचारी एवं विद्यार्थी
उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
