Haryana

हिसार : एचएयू विवाद गहराया, छात्रों ने किया प्रशासन से बातचीत करने से इनकार

रजिस्ट्रार ने छात्रों की शिकायत भेजी तो छात्रों ने प्रोफेसरों की शिकायत

भेजी

हिसार, 18 जून (Udaipur Kiran) । यहां के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों और

प्रशासन के बीच टकराव लगातार गहराता जा रहा है। जहां छात्रों ने प्रशासन से बातचीत

से इनकार कर दिया है, वहीं रजिस्ट्रार पवन कुमार ने 19 छात्रों के खिलाफ जिला प्रशासन

को पत्र लिखकर माहौल बिगाड़ने और परीक्षाएं प्रभावित करने का आरोप लगाया है।

जवाबी कार्रवाई में छात्रों ने हरियाणा सरकार के चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखकर

यूनिवर्सिटी के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर सुखबीर सिंह और 17 प्रोफेसरों पर मानसिक उत्पीड़न

का आरोप लगाया है। छात्रों का कहना है कि वे लोकतांत्रिक तरीके से अपने अधिकारों की

मांग कर रहे हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन उन्हें लगातार निशाना बना रहा है।

प्रशासन का आरोप है कि छात्रों का आंदोलन अब राजनीतिक रंग ले चुका है और वे

अन्य छात्रों पर भी परीक्षा न देने का दबाव बना रहे हैं। मंगलवार को इनसो का एक प्रतिनिधिमंडल

राज्यपाल से मिला, जिसमें कुलपति बीआर कम्बोज को हटाने की मांग की गई।

रजिस्ट्रार ने जिन छात्रों की शिकायत भेजी है उनमें यश सहारण, तेजस मलिक, निकिता

गोयल, हर्ष पूनिया, शुभम गर्ग, पूजा दलाल, मुकुल भांभू, अरूण गिल, अभिलेख दलाल, इनायत

अली, हरदीप सांगवान, अजय कालीरामण, दीपक तोमर, योगेश राजराणा, राहुल गहलावत, मोहित

मनधेरणा, रोबिन, विनय शर्मा और मनयोग चित्रा शामिल है।

उधर, छात्रों ने कुछ प्रोफेसरों के खिलाफ शिकायत भेजी है। इनमें मुख्य सुरक्षा

अधिकारी सुखबीर सिंह, डॉ. केडी शर्मा, डॉ. अतुल ढींगड़ा, डॉ. पवन कुमार, डॉ. दिलीप बिश्नोई,

डॉ. अंकित जूद, डॉ. अशोक गोदारा, डॉ. एमएल खीचड़, डॉ. सुमित सैनी, डॉ. ओपी बिश्नोई,

डॉ. करमल मलिक, डॉ. नीतिश बंसल, डॉ. पीके चहल, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. संदीप आर्य,

डॉ. विकास कम्बोज और डॉ. रूपेंद्र।

उधर, छात्रों के आंदोलन के बीच एचएयू ने अपने चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर सुखबीर

छुट्टी पर भेज दिया है। उनकी जगह असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल कुमार को सुरक्षा इंतजाम

करने और प्रशासन के साथ तालमेल बैठाने की जिम्मेदारी दी गई है। जेएनयू के छात्र संगठन

ने एचएयू के छात्रों के साथ खड़े होने का ऐलान किया। धरने पर जेएनयू अध्यक्ष नीतिश

कुमार, पूर्व अध्यक्ष आइसी घोष, उप प्रधान मनीषा, जय प्रकाश, डीयू से अंजलि, विक्की,

एसएफआइ से परण पहुंचे थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top