Haryana

हिसार : आ गया खाटू वाला, वो आ गया खाटू वाला…भजन पर भाव विभाेर हुए श्रद्धालु

बीड़ बबरान धाम में सजा हुआ श्याम बाबा का दरबार।

बीड़ बबरान धाम में आयोजित संकीर्तन में उमड़े श्रद्धालु, श्याम बाबा की आराधना की

हिसार, 30 जून (Udaipur Kiran) । महाभारतकालीन बीड़ बबरान धाम में श्याम बाबा का संकीर्तन धूमधाम से आयोजित किया गया। संकीर्तन के लिए श्याम बाबा के दरबार को विशेष रूप से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने धाम में पहुंचते ही बाबा के दरबार में माथा टेककर अर्जी लगाई। इसके उपरांत भक्तों ने धाम में वीर हनुमान के मंदिर, शिव परिवार, महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष, अखंड जोत, धूणे, घोड़े के पांव के निशान वाली शिला व मढ़ी के दर्शन किए।

संकीर्तन के दौरान गायकों ने भजनों के माध्यमों से श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करके समां बांध दिया। आ गया खाटू वाला, वो आ गया खाटू वाला, मोहन मुरली वाला वो नीले घोड़े वाला भजन सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। इस दौरान निज पुजारी विनय शर्मा ने श्याम बाबा की महिमा से भी साक्षात्कार करवाया। उन्होंने बताया कि यहां स्थित पीपल के वृक्ष का अपना अलग ही इतिहास है। दरअसल वीर बर्बरीक के जीवन से यह वृक्ष जुड़ा है। भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष वीर बर्बरीक ने एक ही तीर से इस पीपल के वृक्ष के हर पत्ते में छेद करके अपने कौशल का परिचय दिया था। इस प्रतिभा व कुशलता से श्रीकृष्ण काफी प्रभावित हुए थे। विनय शर्मा ने बताया कि बीड़ बबरान धाम आने वाले श्रद्धालु इस पीपल के वृक्ष पर नारियल चढ़ाते हैं और इसके छेदनुमा पत्तों को देखना नहीं भूलते।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top