
हिसार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने प्रदेश सरकार
द्वारा गन्ने के समर्थन मूल्य में की गई बढ़ोतरी का स्वागत करते हुए इसे किसानों को
आर्थिक लाभ पहुंचाने वाला फैसला बताया है। जिला अध्यक्ष ने एससी और बीसी विद्यार्थियों
को दी जाने वाली स्कॉलरशिप योजनाओं के संबंध में दिए गए नए निर्देशों का भी स्वागत
किया और कहा कि इससे इस योजना में पारदर्शिता आएगी।
जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने शुक्रवार काे कहा कि हाल ही में राज्य सरकार ने गन्ने का
रेट बढ़ाकर किसान हित में बड़ा कदम उठाया है। दीवाली के मौके पर मुख्यमंत्री ने किसानों
को सौगात देते हुए गन्ने का रेट बढ़ाने की घोषणा की। इसके साथ किसानों को गन्ने का सर्वाधिक मूल्य देने वाला हरियाणा देश
का पहला राज्य बन गया है।
सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि
अगेती क़िस्म के गन्ने का रेट 400 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 415 रूपए प्रति क्विंटल
किया गया है। इसी तरह पछेती किस्म का रेट भी 393 रूपए प्रति क्विंटल से बढ़कर 408 रूपए
प्रति क्विंटल किया गया है। इससे प्रदेश के गन्न उत्पादक किसानों को आर्थिक फायदा होगा। डॉ. आशा खेदड़ ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने
वाली स्कॉलरशिप योजनाओं की की समीक्षा करते हुए प्रदेश के किसी भी विद्यार्थी की स्कॉलरशिप
राशि न छूटने जैसे आदेश दिए जाने का स्वागत किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर