Haryana

हिसार : हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने घोषित किए परीक्षा परिणाम

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज

कविश प्रथम, जगरीत द्वितीय व खुशी पाया तृतीय स्थान

हिसार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय, बीएससी एग्रीकल्चर छह वर्षीय, बीएससी कम्युनिटी साइंस, बीएफएससी व एमएससी बेसिक सांइस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने रविवार को बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर चार वर्षीय पाठ्यक्रम में कविश ने 95 अंक, खुशी ने 90 अंक व जगरीत शर्मा ने 89 अंक हासिल कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बीएससी एग्रीकल्चर छ: वर्षीय पाठ्यक्रम में तन्मय ने 95 अंक, जियो ने 92 अंक व तुषार ने 91 अंक हासिल कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीएससी कम्युनिटी साइंस में प्रिया व ममता ने 88 अंक, रोहित ने 87 अंक व आशी ने 86 अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुलपति ने बताया कि बीएफएससी में रवि प्रकाश ने 78.5 अंक, ज्योति ने 72 अंक तथा नीतिका ने 70 अंक हासिल कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार एमएससी बेसिक सांइस में मेधावी ने 80 अंक, पार्थ कथूरिया ने 79 अंक जबकि किरण ने 76 अंक प्राप्त करके पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि अभ्यार्थी उपरोक्त परीक्षाओं के परिणाम 20 जुलाई को सुबह 10 बजे के बाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट admissions.hau.ac.in व hau.ac.in पर देख सकते हैंं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top