Haryana

हिसार : हकृवि ने घोषित किए विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के परिणाम

एचएयू का प्रशासनिक भवन।

हिसार, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एमएससी एग्रीकल्चर,

कम्यूनिटी सांइस, एमटेक एग्री. इंजीनियरिंग, एमएफएससी, बीएसएसी लाइफ सांइस, बीएससी

फिजीकल सांइस व बीटेक बायोटेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की गई प्रवेश

परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने शनिवार काे बताया कि एमएससी एग्रीकल्चर

पाठ्यक्रम में प्रियंका ने 84 अंक, नितिन ने 83 अंक व सुमित ने 79 अंक हासिल कर क्रमश:

प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं परीक्षा

नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि ये प्रवेश परीक्षाएं 20 जुलाई व 3 अगस्त को आयोजित

की गई थी। इनके परिणाम अभ्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट admissions.hau.ac.in व

hau.ac.in पर देख सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top