
वर्ष 2023-24 में सरकार से मिले 95 करोड़, आंतरिक संसाधनों से हुई 99 करोड़ की आयहिसार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति मजबूत है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को सरकार से पर्याप्त अनुदान मिल रहा है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार काे कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी विश्वविद्यालय को सरकार से 95 करोड़ रूपये का अनुदान मिला है। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय को आंतरिक संसाधनों से लगभग 99 करोड़ रूपये से भी अधिक आय प्राप्त हुई है। विश्वविद्यालय में 89 नियमित, 25 डिस्टेंस एंड ओपन लर्निंग तथा 43 ऑनलाइन प्रोग्राम्स हैं। गत दो वर्षों में नियमित विद्यार्थियों की संख्या 6000 से बढ़कर लगभग 11 हजार हो गई है जबकि 860 से अधिक शोधार्थी भी परिसर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त डिस्टेंस व ऑनलाइन कोर्सिज में भी 6700 विद्यार्थी विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, अभी दाखिला प्रक्रिया जारी है। सरकार की अनुमति से नियमानुसार शिक्षकों, गैरशिक्षक कर्मचारियों व अन्य संबंधित स्टाफ की भर्ती की जा रही हैं, जो विश्वविद्यालय पर बोझ नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की जरूरतों को पूरा करने व कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक हैं। विश्वविद्यालय के द्वारा शुरु किए गए नए कोर्सों के चलते विश्वविद्यालय की आय लगातार बढ़ रही है। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि गुरु जम्भेश्वर जी महाराज के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान लगातार मजबूत हो रही है। वर्तमान में यह विश्वविद्यालय देश के सबसे तेजी से बढ़ते विश्वविद्यालयों में से एक है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
